बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज कर लगातार दसवीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार दिल्ली पहुंचे। सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अलग-अलग मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और जदयू सांसद ललन सिंह तथा बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच करीब 25 मिनट तक बातचीत हुई, जबकि गृह मंत्री अमित शाह से लगभग 15 मिनट तक चर्चा हुई। बैठकों में बिहार के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। सूत्रों के अनुसार, केंद्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वय को और मजबूत करने, विकास योजनाओं को तेज गति देने, कानून-व्यवस्था तथा सुशासन से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर बैठक की तस्वीर साझा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार में जनकल्याण और सुशासन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार के समग्र और संतुलित विकास के लिए लगातार कार्य कर रही हैं।