पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित गुरुकुल पुरम मोहल्ले में बाथरूम में गैस गीजर के इस्तेमाल से हुए हादसे में डीआरडीए के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और उनकी पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ऑक्सीजन की कमी को मौत का कारण बताया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नहाते समय पत्नी की हालत बिगड़ी और उसे बचाने पहुंचे पति भी गैस की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की जान चली गई।

घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। गुरुकुल पुरम कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाले हरजिंदर सिंह (42) और उनकी पत्नी रेनू सक्सेना (40) बाथरूम के अंदर मृत अवस्था में मिले। शाम को छत पर कपड़े पड़े होने पर पड़ोस की एक महिला ने पहले रेनू को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद हरजिंदर के मोबाइल पर कॉल की गई, पर संपर्क नहीं हो सका। इस पर पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई। घर का मुख्य दरवाजा खुला मिला, लेकिन भीतर कोई दिखाई नहीं दिया। जब बाथरूम के पास जाकर देखा गया तो दोनों फर्श पर पड़े थे।

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम की मदद से बाथरूम का दरवाजा खोलकर जांच की गई। बाथरूम में गैस गीजर से दुर्गंध आ रही थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आशंका है कि गीजर चलने से बाथरूम में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो गई, जिससे पहले पत्नी बेहोश हुई और फिर पति भी उसकी चपेट में आ गए।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि रेनू के बाल गीले थे और वह स्नान कर रही थीं। वहीं हरजिंदर कपड़े और जूते पहने हुए थे, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पत्नी की हालत बिगड़ने पर वह उन्हें बचाने पहुंचे थे। बताया गया कि करीब एक माह पहले सड़क हादसे में रेनू का एक हाथ टूट गया था, जिसका प्लास्टर हाल ही में हटवाया गया था। हाथ कमजोर होने के कारण वह खुद बाहर नहीं निकल पाईं।

हरजिंदर मूल रूप से सुभाषनगर क्षेत्र के रहने वाले थे और लगभग एक साल से गुरुकुल पुरम में पत्नी के साथ रह रहे थे। दोनों का करीब पांच वर्ष पहले प्रेम विवाह हुआ था। पड़ोसियों के अनुसार दंपती का आपसी व्यवहार अच्छा था और किसी तरह के विवाद की जानकारी नहीं मिली। एक दिन पहले ही वे पड़ोस में आयोजित बच्चे के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए थे।

सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद आई रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। एएसपी विक्रम दहिया ने बताया कि गीजर गैस के कारण ऑक्सीजन की कमी से दोनों की जान गई है। मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

जांच के दौरान कमरे से अंग्रेजी शराब की एक बोतल और गिलास भी मिला, जिसमें शराब थी। परिजनों और पड़ोसियों ने बताया कि हरजिंदर कभी-कभी शराब का सेवन करता था, हालांकि इसे लेकर किसी तरह का विवाद कभी सामने नहीं आया। पुलिस का कहना है कि घटना दुर्घटनावश प्रतीत हो रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।