आगामी दिवाली और छठ के त्योहारों के मद्देनजर भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने 15 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक पांच प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री रोकने का फैसला किया है। इस नियम का प्रभाव नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार और गाजियाबाद स्टेशनों पर रहेगा।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ और स्टेशन परिसर में भीड़भाड़ को नियंत्रित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, अशिक्षित यात्रियों और महिला यात्रियों के साथ आने वाले लोग प्लेटफॉर्म टिकट के लिए स्टेशन के पूछताछ कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
इस निर्णय से त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने में मदद मिलने की उम्मीद है।