नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पंकज कुमार सिंह ने राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को बढ़ावा देने के लिए सरकार की अब तक की उपलब्धियों और आने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से दिल्ली में एक लाख से अधिक ईवी वाहनों का पंजीकरण किया गया है।
मंत्री ने कहा कि ईवी के विकास में पिछली सरकार की नीतियों की कमी एक बड़ा कारण था। उन्होंने बताया, “पिछली सरकार ने ईवी को सब्सिडी नहीं दी थी। हमारी सरकार अब सब्सिडी प्रदान कर रही है, और अगर पहले यह सुविधा उपलब्ध होती, तो दिल्ली की जनता इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर अधिक आकर्षित होती।”
जल्द ही नई ईवी योजना लॉन्च
पंकज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार जल्द ही राजधानी में नई ईवी योजना लाने वाली है, जिससे प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, “हम अपने वाहनों को धीरे-धीरे ईवी में बदल रहे हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार एक लाख से अधिक ईवी रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। हम बहुत जल्द प्रदूषण को नियंत्रित कर लेंगे। हमारी एडवाइजरी पहले ही जारी कर दी गई है, और हमारे अस्पतालों में लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।”
मंत्री के अनुसार, दिल्ली सरकार ईवी को बढ़ावा देने और प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगातार कदम उठा रही है, ताकि राजधानी में स्वच्छ और टिकाऊ परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।