दिल्ली में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू, मांस की दुकानें बंद रखने के निर्देश

नई दिल्ली: इस वर्ष कांवड़ यात्रा के दौरान राजधानी दिल्ली में व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग पर सभी मांस की दुकानें बंद रहेंगी। इसमें वैध और अवैध दोनों तरह की दुकानों पर यह प्रतिबंध लागू रहेगा।

दिल्ली के पर्यटन, संस्कृति और विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि कोई भी दुकानदार निर्देशों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली सरकार 27 साल बाद करेगी कांवड़ सेवा

लंबे समय बाद दिल्ली सरकार कांवड़ यात्रियों के स्वागत और सुविधा के लिए खुद मैदान में उतरी है। इसके लिए व्यापक बजट भी स्वीकृत किया जा चुका है। राजधानी की सीमाओं पर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं, जहां फूलों से उनका अभिनंदन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस आयोजन की प्रतिदिन निगरानी करेंगी, वहीं कांवड़ आयोजन समिति के अध्यक्ष मंत्री कपिल मिश्रा प्रतिदिन शिविर स्थलों का दौरा करेंगे।

शिविरों में सुविधाएं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सरकार ने प्रशासन और पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि आयोजन के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। सावन के पावन महीने में दिल्ली सरकार श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा और सुरक्षा उपलब्ध कराएगी।

यात्रा मार्ग का निरीक्षण, ट्रैफिक सुचारु रखने पर जोर

बुधवार को मंत्री कपिल मिश्रा ने करोलबाग, कश्मीरी गेट और यमुनापार के प्रमुख यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक की रफ्तार धीमी न हो, बल्कि यात्रा बिना किसी बाधा के संपन्न हो।

विशेष समिति का गठन, विधायक होंगे सदस्य

कांवड़ यात्रा की समुचित निगरानी और संचालन के लिए मंत्री मिश्रा की अध्यक्षता में एक विशेष समिति बनाई गई है, जिसमें विधायक अनिल शर्मा, तिलक राम गुप्ता, संजय गोयल और प्रदुम्न राजपूत को शामिल किया गया है। निरीक्षण के दौरान महापौर राजा इकबाल सिंह और विधायक अजय महावर भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here