कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दीपावली के मौके पर सोशल मीडिया पर एक विशेष वीडियो साझा किया, जिसमें वे पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाई की दुकान पर मिठाई बनाते नजर आए। इस वीडियो में राहुल गांधी खुद इमरती और बेसन के लड्डू तैयार करते दिखे।

वीडियो साझा करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, “पुरानी दिल्ली की मशहूर घंटेवाला दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आजमाया। सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है – खालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली। दीपावली की असली मिठास सिर्फ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी होती है।”

राहुल गांधी ने मिठाई तैयार करने की पूरी प्रक्रिया को बारीकी से देखा और दुकानदारों से इमरती की शुरुआत और उसकी परंपरा के बारे में बातचीत की। उन्होंने खुद हाथ से इमरती और लड्डू बनाए और कामगारों से भी आत्मीय संवाद किया।

वीडियो के अंत में उन्होंने लोगों से पूछा कि वे अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं और उसे खास बनाने के लिए क्या कर रहे हैं। उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और कई लोगों ने इसे ‘जमीन से जुड़ा’ और ‘दिल छू लेने वाला’ बताया।