दिल्ली। छठ पूजा के अवसर पर बढ़ी यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के मिनी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, जहां से पूरे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सुरक्षा और यातायात की निगरानी की जाती है।

रेल मंत्री ने यात्रियों से बातचीत के दौरान व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया और कहा कि रेलवे टीम दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 1 करोड़ से अधिक यात्री विशेष ट्रेनों का उपयोग कर चुके हैं, जबकि दिल्ली क्षेत्र में प्रतिदिन औसतन 4.25 लाख लोग यात्रा कर रहे हैं। रेलवे ने इस अवसर पर चिकित्सा और आपातकालीन सेवाओं का भी विशेष प्रबंध किया है।

रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया कि अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वॉर रूम में यात्रियों की आवाजाही का आंकलन किया और रेलवे की कार्यप्रणाली की सराहना की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीड़भाड़ वाले रूटों पर अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएं। इस साल छठ पूजा के चलते भारी यात्री संख्या को देखते हुए रेलवे ने लगभग 12,000 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है।