राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में रविवार को तेज़ हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया था। सुबह और दिन के समय इस परिवर्तनशील मौसम के कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं बिजली गिरने और तेज़ आंधी के चलते यातायात में बाधा और जनहानि की संभावना भी जताई गई।
अगले कुछ दिन राहत और सावधानी दोनों के संकेत
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में राजधानी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हो सकती है। आंधी के समय हवा की गति 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है।
हफ्तेभर जारी रह सकती है बूंदाबांदी
आईएमडी के अनुसार, यह स्थिति केवल रविवार या सोमवार तक सीमित नहीं है। 16 से 20 जून तक पूरे सप्ताह दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश, तेज़ हवाएं और गरज-चमक का सिलसिला बना रह सकता है।
तापमान में संभावित गिरावट
14 और 15 जून को दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं 16, 18, 19 और 20 जून के दौरान यह घटकर 36 से 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इन तिथियों में न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम में इस बदलाव के पीछे एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसकी वजह से तेज़ हवाओं और बारिश का यह सिलसिला शुरू हुआ है। मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से खुले में न निकलने की सलाह दी है।