दिल्ली में मंगलवार शाम को हुई भारी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। एनसीआर के विभिन्न इलाकों में बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया। मंगलवार की सुबह न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस था, जो शाम तक गिर गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 24 घंटों में दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश जारी रह सकती है, और बुधवार को तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
दिल्ली सहित कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है। मौसम विभाग का कहना है कि 11 मई से उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में तापमान बढ़ने की संभावना है, जिससे गर्मी और लू का असर बढ़ सकता है।
इस हफ्ते का मौसम
दिल्ली में अगले 7 दिनों तक मौसम का मिजाज बदलता रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार के बाद शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश हो सकती है, जिससे वीकेंड पर दिल्ली में बादल और बारिश का सिलसिला रह सकता है। हालांकि, बारिश के बावजूद राजधानी का तापमान ज्यादा बढ़-घटाव नहीं करेगा। अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच रहेगा।
बारिश से राहत और तापमान में बदलाव
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश और हवाओं के चलते दिल्ली और एनसीआर में गर्मी से राहत मिलेगी। बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में अंतर देखा जा सकता है, और दिन के तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग ने मानसून में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है। दिल्ली एनसीआर में मानसून 15 से 25 जून के बीच आने का अनुमान है, जबकि पिछले साल यह 28 जून को पहुंचा था। पिछले चार सालों में मानसून जून के तीसरे या चौथे सप्ताह में आया है।