दिल्ली में भारी बारिश के कारण टमाटर की कीमतों में तेज बढ़ोतरी हुई है, जिससे आम जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने सस्ते दामों पर टमाटर उपलब्ध कराने की पहल की है। नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीसीएफ) के माध्यम से दिल्ली में टमाटर 47 से 60 रुपये प्रति किलो की दर पर बेचे जा रहे हैं।

उपभोक्ता मामले मंत्रालय के अनुसार, एनसीसीएफ ने 4 अगस्त से आजादपुर मंडी से टमाटर खरीदना शुरू किया है और न्यूनतम मुनाफे पर इन्हें उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा रहा है। अब तक करीब 27,307 किलोग्राम टमाटर इस कीमत पर बेचे जा चुके हैं, जो खरीद लागत के आधार पर तय होती है। एनसीसीएफ ने नेहरू प्लेस, उद्योग भवन, पटेल चौक, राजीव चौक सहित कई स्थायी स्टोर और छह से सात मोबाइल वैन भी चलायी हैं, जो दिल्ली के विभिन्न इलाकों में टमाटर उपलब्ध करा रही हैं।

मंत्रालय ने बताया कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में दिल्ली के उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश से टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई, जिससे कीमतें 85 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थीं। लेकिन पिछले सप्ताह से आजादपुर मंडी में आपूर्ति बेहतर होने से मंडी और बाजार में कीमतों में गिरावट आई है। वर्तमान में दिल्ली में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 73 रुपये प्रति किलो है।

इसके अलावा, मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में कीमतों में बढ़ोतरी स्थानीय और अस्थायी कारणों से हुई है, न कि उत्पादन या मांग में असंतुलन के कारण। चेन्नई और मुंबई जैसे बड़े शहरों में जहां मौसम सामान्य रहा, वहां टमाटर की कीमतें 50 से 58 रुपये प्रति किलो के बीच बनी हुई हैं, जो दिल्ली की तुलना में काफी कम है।

सरकार ने प्याज की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए इस साल 3 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक तैयार किया है, जिसका नियोजित वितरण सितंबर से शुरू होगा। मंत्रालय ने बताया कि इस साल खाद्य वस्तुओं की कीमतें स्थिर रहीं और जुलाई 2025 में घरेलू थाली की लागत में 14 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है, जो खाद्य मुद्रास्फीति में कमी का संकेत है।