दिल्ली मेट्रो एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह कोई मनोरंजन या रील नहीं बल्कि एक जोरदार मारपीट का मामला है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मेट्रो कोच में दो यात्रियों के बीच शुरू हुई मामूली बहस देखते ही देखते हाथापाई में बदल जाती है।

वीडियो में दिखाया गया है कि कोच में कुछ यात्री बैठे हैं और कुछ खड़े हैं। इसी बीच दो पुरुष यात्रियों के बीच विवाद बढ़ता है और दोनों में झपट्टा मारने और धक्का देने की घटनाएं होती हैं। देखते ही देखते हाथापाई का क्रम शुरू हो जाता है और कोच में माहौल तनावपूर्ण हो जाता है। आसपास खड़े और बैठे लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं, लेकिन कोई सफल नहीं होता। कई लोग मोबाइल निकालकर पूरी घटना रिकॉर्ड कर लेते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को i.am.2507 नाम की आईडी से शेयर किया गया है। अब तक इसे 28 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोग वीडियो को लाइक और कमेंट कर चुके हैं।

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ यूजर्स ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया और कहा कि ‘DMRC अब एंटरटेनमेंट जोन बन गई है’ और ‘टिकट के साथ बॉक्सिंग ग्लव्स भी दिए जाने चाहिए’। वहीं कई अन्य ने इसे शर्मनाक बताया और कहा कि मेट्रो में इस तरह की घटनाओं से दिल्ली मेट्रो की छवि प्रभावित होती है।

दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की सुरक्षा और शांति बनाए रखना महत्वपूर्ण है, लेकिन इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि मेट्रो में यात्रा के दौरान अनुशासन बनाए रखने के लिए और क्या कदम उठाए जाने चाहिए।