दिल्ली दंगों में आरोपी शरजील इमाम, जो वर्तमान में जेल में हैं, ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। इसके लिए उन्होंने दिल्ली की अदालत में अंतरिम जमानत की याचिका दायर की है।

मामले का संक्षिप्त विवरण
शरजील इमाम, खालिद और अन्य आरोपियों पर फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों के कथित मास्टरमाइंड होने का आरोप है। इस मामले में उन्हें गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था। इन दंगों में 53 लोग मारे गए और 700 से अधिक लोग घायल हुए थे। यह हिंसा सीएए और एनआरसी के विरोध के दौरान भड़क उठी थी। शरजील इमाम तब से जेल में बंद हैं।