दिल्ली सिविल लाइंस पुलिस ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले की साजिश में शामिल राजेश के साथी तहसीन को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि तहसीन को पूरी साजिश की जानकारी थी और वह राजेश के बैंक खाते में लगातार पैसे भेज रहा था। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, राजेश की योजना मुख्यमंत्री पर चाकू से हमला करने की थी। पहले वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था, लेकिन वहां की कड़ी सुरक्षा देखकर उसने इरादा बदल दिया और बाद में मुख्यमंत्री आवास पर वारदात की तैयारी करने लगा। हालांकि सुरक्षा घेरा देखकर उसने चाकू वहीं फेंक दिया और आवास में घुसने का प्रयास किया।
पुलिस का कहना है कि तहसीन और राजेश करीब 15 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। तहसीन पेशे से ऑटो चालक है। उसकी कॉल डिटेल्स और यूपीआई लेन-देन की जांच में पैसे भेजने के सबूत मिले। पूछताछ में शुरू में वह टालमटोल करता रहा, लेकिन अंततः अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस टीम ने राजेश को हिरासत में लेकर राजकोट जाकर तहसीन से पूछताछ की थी। इसके बाद उसे नोटिस देकर दिल्ली बुलाया गया, जहां शनिवार रात उसे पकड़ लिया गया। सोमवार को दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस उनकी रिमांड बढ़ाकर चाकू की बरामदगी करने की कोशिश करेगी।