मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके में शनिवार देर रात एक प्रेम संबंध विवाद ने दो लोगों की जान ले ली और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, मृतकों में आशु उर्फ शैलेंद्र (34) निवासी अमरपुरी, नबी करीम और शालिनी (22), निवासी बगीची प्रताप नगर शामिल हैं। घायल व्यक्ति आकाश (23), शालिनी का पति है।

घटना 18 अक्टूबर की रात करीब 10:15 बजे हुई, जब आकाश अपनी पत्नी शालिनी के साथ उसकी मां शीला से मिलने कुतुब रोड पहुंचे। इसी दौरान आशु वहां आया और कथित तौर पर आकाश पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया। आकाश किसी तरह बच निकले।

आशु ने इसके बाद ई-रिक्शा में बैठी शालिनी पर कई बार चाकू से वार किया। आकाश ने बीच-बचाव किया और अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश की, लेकिन आशु ने उन्हें भी घायल कर दिया। आकाश ने बाद में आशु को काबू में कर उसी चाकू से जवाबी हमला किया।

घायल शालिनी और आकाश को शालिनी के भाई रोहित ने एलएचएमसी अस्पताल पहुंचाया, जबकि आशु को भी अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने शालिनी और आशु को मृत घोषित कर दिया, जबकि आकाश का इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि शालिनी और आकाश की शादी हो चुकी थी, उनके दो बच्चे हैं और शालिनी गर्भवती भी थी। कुछ समय के लिए शालिनी ने आशु के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में भी रह चुकी थी। सूत्रों के मुताबिक, आशु का दावा था कि शालिनी के गर्भ में उसका बच्चा है।

नबी करीम थाना पुलिस ने शालिनी की मां के बयान के आधार पर धारा 103(1)/109(1)बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।