दिल्ली के द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और वसंत वैली स्कूल को ईमेल के जरिए बम की धमकी प्राप्त हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि, अब तक कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है।
सेंट थॉमस स्कूल और वसंत वैली स्कूल को सुरक्षा के कारण खाली कर दिया गया है, और दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वाड और साइबर विशेषज्ञों की टीम मौके पर जांच कर रही है।
इससे पहले, दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज और छावला के सेंट थॉमस स्कूल को भी इसी प्रकार की बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी में कहा गया था कि स्कूलों में आरडीएक्स और आईईडी रखे गए हैं। इस सूचना के बाद स्कूल और कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, और पुलिस ने परिसर को खाली कराकर तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। इसके बाद, पुलिस ने इसे एक झूठी सूचना करार दिया।
2024 में दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न स्कूलों और अस्पतालों को इस तरह की धमकियों के ईमेल भेजे गए थे, जिनकी जांच अभी भी जारी है। इन धमकियों के पीछे प्रॉक्सी सर्वरों का इस्तेमाल होने की संभावना जताई जा रही है।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि कॉलेज प्रशासन के मुताबिक, एक ईमेल में कहा गया था कि कॉलेज की लाइब्रेरी में चार आईईडी और दो आरडीएक्स बम रखे गए हैं, जो दो बजे के बाद फट जाएंगे।