गुरुग्राम के झाड़सा चौक पर शनिवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। यूपी नंबर की एक थार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें सवार छह में से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा सुबह लगभग 4:30 बजे हुआ। थार (UP 81CS 2319) दिल्ली से झाड़सा चौक की ओर आ रही थी। तेज़ रफ्तार में अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और वह जोरदार तरीके से डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में 3 युवतियां और 2 युवक की मौत
थार में कुल छह लोग सवार थे। इनमें से पांच की मौत हो गई, जिनमें तीन युवतियां और दो युवक शामिल हैं। घायल युवक की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

चार मृतकों की हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि मृतकों में से चार की पहचान हो चुकी है। इनमें रायबरेली की रहने वाली प्रतिष्ठा मिश्रा, बुलंदशहर के कपिल शर्मा, आगरा के आदित्य प्रताप सिंह और सोनीपत निवासी गौतम शामिल हैं। एक अन्य की पहचान की जा रही है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हादसे की वजह गाड़ी की तेज़ रफ्तार और नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।