दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया है। मंगलवार सुबह भी अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे गर्मी और उमस का एहसास कम रहा। दिनभर धूप और बादलों के बीच छुपा-छुपाया खेल चलता रहा, जिससे मौसम मनभावन बना रहा।

इस सप्ताह भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। सफदरजंग केंद्र पर 11 अगस्त सुबह 8:30 बजे से 12 अगस्त सुबह 8:30 बजे तक कुल 18.7 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि मंगलवार शाम 5:30 बजे तक 0.2 मिमी बरसात हुई।

दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री कम होकर 33.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री कम रहकर 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी कारण मौसम आरामदायक बना रहा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 13 अगस्त को भी आसमान बादलों से घिरा रहेगा और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। 14 से 16 अगस्त के बीच बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है, जबकि 17 से 21 अगस्त तक बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है।

हवा की गुणवत्ता संतोषजनक, प्रदूषण में कमी

राजधानी में सोमवार की बारिश ने प्रदूषित हवा से राहत दिलाई है। मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 94 दर्ज किया गया, जो कि संतोषजनक श्रेणी में आता है। यह सोमवार के मुकाबले 12 अंक कम है। हालांकि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बुधवार को हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रह सकती है, लेकिन शुक्रवार से फिर से सुधार होने की उम्मीद है। इस दौरान कुछ दिनों तक हवा प्रदूषित रह सकती है।

हवा की गति और दिशा में भी बदलाव आने की संभावना है। बुधवार को हवा पश्चिम दिशा से चलने का अनुमान है, जबकि गुरुवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा में 5 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। शुक्रवार को हवा उत्तर-पूर्व दिशा में 10 से 15 किमी प्रति घंटे की गति से बहने की संभावना है।

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा में हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही, जहां AQI 118 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। वहीं, गुरुग्राम में सबसे कम AQI 66 रहा, जो कि संतोषजनक श्रेणी है। गाजियाबाद में AQI 96 और नोएडा में 92 रिकॉर्ड किया गया है।