गुरुग्राम STF और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त अभियान चलाकर पांच शार्प शूटरों को मुठभेड़ के बाद काबू किया। आरोपियों पर गायक राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश में शामिल होने का शक है। जांच में सामने आया है कि ये सभी विदेश में बैठे गैंगस्टरों से लगातार संपर्क में थे। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली, तो टीम ने तुरंत कार्रवाई की। पांचों आरोपी बिना नंबर प्लेट वाली इनोवा कार में घूम रहे थे।
मुठभेड़ गुरुग्राम के सेक्टर-93 इलाके में देर रात हुई, जिसमें चार बदमाशों के पैरों में गोली लगी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विनोद उर्फ पहलवान (निवासी लोहा माजरा, झज्जर), पदम उर्फ राजा (लोहा माजरा, झज्जर), आशीष उर्फ आशु (जिला सोनीपत), गौतम उर्फ गोगी (दिपालपुर, सोनीपत) और शुभम उर्फ काला (गांव जाजल, सोनीपत) के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि 14 जुलाई 2025 को गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम की दक्षिणी परिधीय सड़क (SPR) पर हमला हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। उसी मामले की कड़ी में इन बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है। शुरुआती जांच बताती है कि ये शूटर कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल और रोहित सिरधानिया के लिए काम कर रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने पटौदी रोड स्थित वजीरपुर इलाके में ट्रैप लगाकर बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार में सवार आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चार शूटर घायल हो गए, जबकि पांचवां आरोपी गौतम उर्फ गोगी को पीछा कर दबोचा गया।
घायल चारों शूटरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।