गुरुग्राम। शहर के सेक्टर-59 इलाके में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक निजी कंपनी की बस अचानक आग की लपटों में घिर गई। सौभाग्य से उस वक्त बस में सिर्फ ड्राइवर और कंडक्टर मौजूद थे, जिन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

सूचना मिलते ही सेक्टर-29 दमकल केंद्र से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सब-फायर अफसर नरेश ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट आग लगने की मुख्य वजह प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहा कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली, तुरंत एक फायर टेंडर मौके पर भेजा गया और कुछ ही मिनटों में आग बुझा ली गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में अचानक धुआं उठता देख ड्राइवर ने तुरंत वाहन को सड़क किनारे रोका। कुछ ही पलों में आग ने भीषण रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में मदद की और दमकल विभाग को सूचना दी।

फायर विभाग ने बताया कि बस एक निजी कंपनी की थी, जो कर्मचारियों को दफ्तर लाने-ले जाने के लिए प्रयोग की जाती थी। घटना के वक्त बस खाली थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल विभाग आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रहा है।