सोनीपत/बहादुरगढ़। रविवार शाम सोनीपत से बहादुरगढ़ आ रही एक प्राइवेट बस आसौदा मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 25 से अधिक यात्री घायल हुए, जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
घटना शाम करीब 6 बजे हुई, जब बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे पलट गई। पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बस के शीशे तोड़े और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
गुरुग्राम की निवासी ज्योति ने बताया कि बस चालक लगातार गलत तरीके से वाहन चला रहा था। यात्रियों ने चालक को सही तरीके से बस चलाने के लिए चेताया, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। इसी लापरवाही के कारण बस आसौदा मोड़ पर पलट गई।
सूचना मिलने पर आसौदा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। बस के पलटने से रोहतक–दिल्ली रोड पर भारी जाम लग गया। पुलिस ने बस को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल किया।
पुलिस ने बताया कि घायलों के प्राथमिक बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जबकि हादसे के कारणों की जांच जारी है। घायलों में बहादुरगढ़ निवासी रवि सैनी, योजना, प्रेमी, खुशीराम, निहाल और शीला, गुरुग्राम निवासी कांता, उनकी पुत्रवधु ज्योति व पोता हर्ष और प्रतीक, यूपी के बरेली निवासी बिलकिशन समेत अन्य शामिल हैं।