हिसार: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) सूर्यकांत शुक्रवार को हिसार पहुंचे, जहां उनका जिला बार एसोसिएशन ने जोरदार स्वागत किया। मुख्य गेट से लेकर बैंड और बगपाइपर प्रस्तुति तक, सीजेआई का स्वागत बेहद भव्य तरीके से किया गया। हेलीकॉप्टर सीजेआई को श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल के हेलीपैड पर उतारा गया, जिसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
सीजेआई के साथ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के कई जज, सेशन और उपमंडल कोर्ट के जज भी मौजूद रहे। यह हिसार का वह पहला अवसर है जब मुख्य न्यायाधीश के रूप में सूर्यकांत शहर का दौरा कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान वे अधिवक्ताओं को संबोधित करेंगे और रात्रि में शहर में ठहरेंगे। अगले दिन नारनौंद में नए कोर्ट परिसर का उद्घाटन और पेटवाड़ के उनके मूल गांव में समारोह होगा।
हिसार बार ने इस ऐतिहासिक अवसर के लिए तैयारी पूरी कर ली है। जिला बार के अध्यक्ष संदीप बूरा और सचिव समीर भाटिया के अनुसार, 1753 अधिवक्ताओं की वेरिफिकेशन पूरी की जा चुकी है। कार्यक्रम में प्रवेश केवल पूर्ण अधिवक्ता यूनिफॉर्म और आईकार्ड दिखाने पर ही संभव होगा। कार्यक्रम स्थल पर 100 वॉलंटियर अधिवक्ता सहायता करेंगे।
मंच पर सीजेआई के साथ उनकी धर्मपत्नी सविता सूर्यकांत, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस शील नागू और उनकी पत्नी, जस्टिस हरसिमरन सिंह सेठी, जस्टिस अलका सरीन और हिसार बार के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहेंगे। स्वागत समारोह दोपहर 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
अधिवक्ताओं के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि सीजेआई ने अपनी न्यायिक शुरुआत 1984-85 में हिसार कोर्ट से की थी। अब मुख्य न्यायाधीश के रूप में लौटकर वह अपने पुराने कार्यस्थल पर बैठ सकते हैं। इस अवसर पर अधिवक्ताओं की ओर से हिसार में हाईकोर्ट की अलग बेंच, रेरा और अन्य न्यायिक फोरम की स्थापना की मांग भी सीजेआई के समक्ष रखी जाएगी।
जिला बार के अध्यक्ष ने बताया कि हिसार के न्यायिक इतिहास में यह आगमन एक गौरवपूर्ण और भावनात्मक क्षण है। सभी सुरक्षा और अनुशासन के मानकों का पालन करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा।