रोहतक की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने नगरपालिका के एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह मामला खरखौदा नगरपालिका कार्यालय का है, जहाँ पटवारी ने एक व्यक्ति से मकान गिराने से रोकने के बदले 40 हजार रुपये की मांग की थी।
शिकायत मिलने के बाद पीड़ित ने एसीबी को ऑडियो साक्ष्य के साथ जानकारी दी। एसीबी ने शिकायत की जांच करते हुए पटवारी के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले की विस्तार से जांच जारी है।