चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह, जिन्हें 2017 में अपनी दो शिष्याओं के साथ बलात्कार के मामलों में 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी, को रोहतक की सुनारिया जेल से 40 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया। सोमवार को पैरोल मिलने के बाद राम रहीम सफेद गाड़ियों के काफिले के साथ सिरसा स्थित अपने डेरे के लिए रवाना हुए।

गुरमीत राम रहीम सिंह को इससे पहले अगस्त 2025 में भी 40 दिनों की पैरोल मिली थी। 2017 में दोषी ठहराए जाने के बाद से यह उनकी जेल से बाहर निकलने की 15वीं बार है। वर्तमान में वह अपने सजा का कार्यान्वयन कर रहे हैं।