हरियाणा के जींद जिले के अलेवा क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। चांदपुर-शामदो लिंक मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक अपने परिवार के इकलौते चिराग थे।
समारोह से लौटते वक्त हादसा
पुलिस के अनुसार, मृतक अमित (27) और सन्नी (28) के साथ उनके दोस्त अजय (26), हिमांशु (26) और हरदीप (25) भी कार में सवार थे। ये सभी दोस्त गांव नगूरां में एक समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। लौटते वक्त अजय को उसके गांव किठाना छोड़ने के लिए निकले थे। लेकिन चांदपुर से शामदो की ओर जाते समय कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
दो की मौत, तीन घायल
हादसे में कार सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत उन्हें जींद के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने अमित और सन्नी को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों- अजय, हरदीप और हिमांशु की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। लेकिन परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के वक्त कार काफी तेज गति में थी। टक्कर के बाद चालक सीट पर बैठे अमित और सन्नी गाड़ी में फंस गए। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचने तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
पुलिस का बयान
जांच अधिकारी सतबीर ने बताया कि घायल हिमांशु के बयान के आधार पर इसे इत्तफाकिया हादसा मानते हुए कानूनी कार्रवाई की गई है। दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
इकलौते चिरागों की मौत से टूटा परिवार
मृतक अमित और सन्नी दोनों अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। हादसे ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। सभी दोस्त सहपाठी थे और बचपन से ही एक-दूसरे के साथ जुड़े हुए थे। खास बात यह है कि घायल हिमांशु का रिश्ता पिछले रविवार को ही पक्का हुआ था। हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया है।