नूंह। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के संदेह में नूंह पुलिस ने गुरुग्राम की अदालत में प्रैक्टिस करने वाले वकील रिजवान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रिजवान को दो दिन पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था और अब आधिकारिक तौर पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली है।

पुलिस ने रिजवान के एक सहयोगी को भी हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि वकील ने पाकिस्तान के खुफिया तंत्र को संवेदनशील सूचनाएँ उपलब्ध कराई।

यह मामला नूंह जिले में पिछले छह महीनों में पाकिस्तान के लिए जासूसी के तीसरे मामले के रूप में सामने आया है। मई में इसी जिले से अरमान राजाका और तारीफ कांगरका को भी इसी तरह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।