गुरुवार, 17 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 12:34 बजे हरियाणा के झज्जर जिले में भूकंप के हल्के झटके दर्ज किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 रही। इसका केंद्र ज़मीन से लगभग 5 किलोमीटर नीचे था, जो अक्षांश 28.64°N और देशांतर 76.75°E पर स्थित था।
इससे पहले 10 और 11 जुलाई को भी झज्जर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। 10 जुलाई को भूकंप की तीव्रता 4.4 और 11 जुलाई को 3.7 मापी गई थी। इन झटकों का असर झज्जर के अलावा दिल्ली-एनसीआर, गुरुग्राम, रोहतक, और जींद जैसे आस-पास के इलाकों में भी देखा गया था।
हालांकि, गुरुवार को आया भूकंप हल्का रहा और इससे किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। लगातार झटकों के कारण लोगों के बीच हल्की चिंता जरूर देखी जा रही है।