रोहतक के गांव लाखनमाजरा में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 17 वर्षीय नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की जान चली गई। अभ्यास के दौरान बास्केटबॉल पोस्ट अचानक टूटकर उनके ऊपर गिर गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हार्दिक राठी तीन सब-जूनियर नेशनल और एक यूथ नेशनल टूर्नामेंट में खेल चुके थे। वह बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की इंदौर अकादमी में चयनित थे और अक्सर अभ्यास के लिए उन्हें अकादमी से बुलावा आता था। हाल ही में उन्होंने गांव के ही ग्राउंड में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया था।
घटना सुबह करीब 10:30 बजे हुई, जब हार्दिक जंप शॉट की प्रैक्टिस कर रहे थे। उसी दौरान बास्केटबॉल पोस्ट अचानक संतुलन खो बैठा और सीधा हार्दिक पर आ गिरा। मौके पर मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने तुरंत पोल हटाकर उन्हें बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई।
थाना लाखनमाजरा पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। स्वजन के बयान पर पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि पूरा घटनाक्रम ग्राउंड में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, जिसमें हार्दिक को सामान्य अभ्यास करते और अचानक पोल गिरने का दृश्य साफ दिखाई देता है। हादसे के बाद गांव और खेल जगत में शोक की लहर है।