नारनौल। हरियाणा की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। महेंद्रगढ़ जिले की नारनौल विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और अनुभवी नेता राधेश्याम शर्मा ने कांग्रेस से नाता तोड़ते हुए इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) का दामन थामने का फैसला किया है।
राधेश्याम शर्मा के इस कदम को कांग्रेस के लिए बड़ा राजनीतिक नुकसान माना जा रहा है, जबकि इनेलो के लिए इसे दक्षिण हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूती देने वाला कदम बताया जा रहा है। हाल ही में राधेश्याम शर्मा ने गुरुग्राम में इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला के आवास पर उनसे मुलाकात की थी।
सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात के दौरान राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, पार्टी संगठन के विस्तार और आगे की रणनीति को लेकर गहन चर्चा हुई। इसी बैठक में राधेश्याम शर्मा के इनेलो में शामिल होने को लेकर सहमति बनी और औपचारिक प्रक्रिया तय की गई।
18 जनवरी को नांगल चौधरी में लेंगे सदस्यता
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 जनवरी को महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी में एक बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राधेश्याम शर्मा अपने समर्थकों की मौजूदगी में औपचारिक रूप से इनेलो की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
इस मौके पर इनेलो प्रमुख अभय सिंह चौटाला स्वयं नांगल चौधरी पहुंचकर राधेश्याम शर्मा का पार्टी में स्वागत करेंगे। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस घटनाक्रम से दक्षिण हरियाणा की राजनीति में नए समीकरण बन सकते हैं और कांग्रेस को क्षेत्र में बड़ा झटका लग सकता है।