ऊना ज़िले के बंगाणा उपमंडल की ग्राम पंचायत चौकीमन्यार में 21 वर्षीय युवती की स्वाइन फ्लू से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। विभाग ने गांव में स्वास्थ्य जांच और जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है ताकि संक्रमण के संभावित फैलाव को समय रहते रोका जा सके।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले युवती को तेज बुखार, सिरदर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई थी। परिजन उसे पहले सीएचसी धुसाड़ा अस्पताल ले गए, लेकिन हालत बिगड़ने पर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया। वहां भी सुधार न होने पर और स्वाइन फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया। जांच में युवती की रिपोर्ट एच1एन1 (स्वाइन फ्लू) पॉजिटिव आई, जिसके बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और मृतका के परिजनों समेत सात लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। टीम ने एहतियातन गांव में दवाइयां वितरित कीं और लोगों को संक्रमण से बचाव के तरीके बताए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. वर्मा ने बताया कि चौकीमन्यार और आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी को भी बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
स्वाइन फ्लू के प्रमुख लक्षण:
-
तेज बुखार, ठंड लगना, गले में खराश
-
खांसी, सिरदर्द, शरीर में दर्द
-
अत्यधिक थकान, सांस लेने में तकलीफ
बचाव के उपाय:
-
नियमित रूप से हाथ धोएं और मास्क पहनें
-
खांसते या छींकते समय मुंह ढकें
-
भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें
-
डॉक्टर की सलाह पर H1N1 वैक्सीन लगवाएं
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और किसी भी संदिग्ध लक्षण पर तुरंत सूचना देने की अपील की है।