हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन शहर में शुक्रवार को एक निजी स्कूल बस को लेकर लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि एक स्कूल बस चालक बच्चों को लेकर जा रहा था, लेकिन रास्ते में बस को सड़क किनारे खड़ा कर वह अचानक मौके से भाग गया। चालक के फरार होते ही बस में बैठे छोटे बच्चे घबरा गए और रोने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को संभाला।

जानकारी के मुताबिक, नाहन में यातायात पुलिस प्रभारी विजय कुमार को सूचना मिली थी कि बाल्मीकि बस्ती की ओर से आ रही हॉली हार्ट स्कूल की बस को चालक ठीक ढंग से नहीं चला रहा है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और यशवंत चौक के पास बस को रोकने का प्रयास किया। हालांकि, चालक ने बस नहीं रोकी और पुलिस को देखकर आगे बढ़ गया।

इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने बस का पीछा किया। दिल्ली गेट से आगे चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और खुद मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर यातायात पुलिस प्रभारी विजय कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि बस में सवार कई बच्चे डरे हुए थे और रो रहे थे। पुलिस ने सबसे पहले बच्चों को शांत कराया और आसपास चालक की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।

पुलिस जांच में सामने आया कि बस में 20 से अधिक छोटे बच्चे सवार थे और बस नाहन से कटोला की ओर जा रही थी। इस तरह की लापरवाही से किसी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

इस मामले में पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने और यातायात नियमों के उल्लंघन पर बस का 3,500 रुपये का चालान किया। इसके साथ ही यातायात पुलिस प्रभारी ने स्कूल के प्रधानाचार्य से फोन पर बात कर सख्त निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसे गैर-जिम्मेदार चालकों को स्कूल बस चलाने की अनुमति न दी जाए और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।