परीक्षितगढ़। गांव सौंदत निवासी 21 वर्षीय रहमत, जो तीन साल पहले अपने परिवार की आर्थिक मदद के लिए सऊदी अरब गया था, बृहस्पतिवार सुबह एक सड़क हादसे में मौत का शिकार हो गया। हादसे में उसके एक साथी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने मृतक का शव सऊदी अरब से लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
रहमत, पुत्र बशारत उर्फ लाल्ला, मदीना में बस चालक के रूप में कार्य कर रहा था। हादसा सुबह करीब 4:30 बजे रियाज़ शहर के पास हुआ, जब वह अपने साथी के साथ बस में यात्रा कर रहा था और बस पहले से खड़े कंटेनर से टकरा गई। दुर्घटना में रहमत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ।
सगे भाई आदिल ने परिजनों को सऊदी अरब से यह दुखद समाचार बताया। परिजन अब अधिकारियों से संपर्क कर शव को जल्द गांव लाने का प्रयास कर रहे हैं।
मृतक रहमत अपने पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था और अविवाहित था। उसकी अचानक मौत से मां रिहना, भाई फैसल और आदिल, अदनाम और बहन फराह का रो-रोकर बुरा हाल है।