हमीरपुर के सदर थाना क्षेत्र के सेर मौहीं गांव में 62 वर्षीय महिला शकुंतला देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव उसके घर के पास ही खेत में पाया गया, हाथ और पैर टेप से बंधे हुए थे। मौके पर उल्टी के निशान भी मिले हैं, जिससे प्रारंभिक आशंका जताई जा रही है कि महिला ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया।
जानकारी के अनुसार, शकुंतला देवी सोमवार शाम करीब 4 बजे घर से कहीं चली गई थीं। शाम 7 बजे उन्होंने अपने पति को फोन पर कीटनाशक लेने की बात कही थी, लेकिन पति ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। मंगलवार सुबह उनका शव खेत में पड़ा मिला। पुलिस का कहना है कि महिला ने कीटनाशक लेने के दौरान अपनी सुरक्षा के लिए हाथ-पैर टेप से बांध लिए होंगे, हालांकि यह जांच का विषय है कि उन्होंने यह खुद कैसे किया।
सदर पुलिस, डीएसपी (एलआर) हरीश गुलरिया और एडिशनल एसपी राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। मौके पर महिला का पर्स और फोन मिले हैं, और शरीर पर किसी तरह के घाव नहीं पाए गए। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।