शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल करते हुए छह एसडीएम सहित कुल 22 अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं। बदलाव की इस श्रृंखला में कई एचएएस अधिकारियों को राजस्व विभाग में तहसीलदार की नई ज़िम्मेदारी भी सौंपी गई है।

नवीन आदेशों के तहत एसडीएम चच्योट बचित्र सिंह को एसडीएम बाली चौकी, जबकि एसडीएम बाली चौकी देवी राम को एसडीएम चच्योट भेजा गया है। राजेश कुमार, जिन्हें पहले भरमौर का एसडीएम नियुक्त किया गया था, अब चुराह में तैनात होंगे। वहीं, चुराह से बदले गए चेतन गौतम को नगर निगम सोलन में संयुक्त आयुक्त बनाया गया है।

एसडीएम कोटली मंडी असीम सूद को आरटीओ फ्लाइंग स्क्वैड, धर्मशाला (कांगड़ा) पदस्थ किया गया है और वे आटीओ कांगड़ा मनीष कुमार सोनी से अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण करेंगे।
कल्पा के सहायक आयुक्त व तहसीलदार अभिषेक बरवाल को एसडीएम कोटखाई नियुक्त किया गया है। वह एसडीएम जुब्बल गुरमित गेलचेन नेगी को अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त करेंगे।

इसके अलावा, प्रवीण कुमार को बीडीओ धर्मपुर, सोलन से स्थानांतरित कर सहायक आयुक्त (राजस्व) कम तहसीलदार कल्पा (किन्नौर) नियुक्त किया गया है। उनके लिए अलग से तैनाती आदेश जारी होंगे।

अन्य महत्वपूर्ण तबादलों में—

  • अंशु चंदेल को सहायक आयुक्त कम तहसीलदार खुंडियां (कांगड़ा)

  • कार्तिकेय शर्मा को सहायक आयुक्त कम तहसीलदार जुन्गा (शिमला)

  • डॉ. अभिषेक सिंह ठाकुर को सहायक आयुक्त कम तहसीलदार संगड़ाह (सिरमौर)

  • बबीता धीमान को सहायक आयुक्त कम तहसीलदार रामशहर (सोलन)
    तैनात किया गया है।

पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहीं कुनिका एकर्स को एसडीएम-cum-परियोजना निदेशक, डीआरडीए केलंग की जिम्मेदारी दी गई है। वह आईटीडीपी केलंग की परियोजना निदेशक कल्याणी गुप्ता को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगी।

दीक्षित राणा, जो चंबा सदर में सहायक आयुक्त कम तहसीलदार के पद पर थे, अब एसडीएम कोटली मंडी के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
चिराग शर्मा को परागपुर (कांगड़ा) से बदलकर एसी टू डीसी हमीरपुर भेजा गया है। वह राज्य चयन आयोग के उप सचिव राजीव ठाकुर का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।

इन अधिकारियों को कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने के निर्देश

सरकार ने सहायक आयुक्त कम तहसीलदार विपिन कुमार (संधोल, मंडी), अमनदीप सिंह (इंदौरा, कांगड़ा), पूजा अधिकारी (कांगड़ा), मातृत्व अवकाश पर चल रहीं अकांशा शर्मा, तथा स्टडी लीव पर चल रहे एसडीएम मोहन लाल को उनकी अगली तैनाती के लिए कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने को कहा है।