हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश सरकार के चिट्टा विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अगुवाई में मेगा वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए और नशे के खिलाफ संदेश फैलाया।

वॉकथॉन का शुभारंभ शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान से किया गया। शुरुआत से पहले पुलिस के प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा ‘हॉरमनी ऑफ पाइन्स’ ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। मुख्यमंत्री सुक्खू ने सभी प्रतिभागियों से नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई।

वॉकथॉन का मार्ग शहीद स्कूल से शुरू होकर नादौन चौक, गांधी चौक, मुख्य बाजार, भोटा चौक और हथली खड्ड पुल से होकर दोसड़का स्थित पुलिस मैदान पर समाप्त हुआ, जहाँ मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमीरपुर शहर में इस दौरान यातायात पूरी तरह बंद रखा गया और सभी वाहनों को अणु, पक्का भरो और मट्टनसिद्ध से ही बाईपास की ओर डायवर्ट किया गया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह वॉकथॉन न केवल नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए है, बल्कि युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा भी देगा।