सोलन शहर के चंबाघाट स्थित श्मशानघाट में एक दुर्लभ और शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां बनाए गए अस्थि लॉकर से एक 85 वर्षीय महिला की अस्थियां चोरी हो गईं। परिजनों को यह तब पता चला जब वे नौ दिन बाद अस्थियां लेने पहुंचे। उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर-5 की रहने वाली महिला का 16 दिसंबर को निधन हुआ था। अंतिम संस्कार के बाद परिजन विधि-विधान के अनुसार अस्थियों को श्मशानघाट के लॉकर में रख गए थे। दसवें दिन उनका हरिद्वार में विसर्जन होना था।

बुधवार को जब परिजन लॉकर से अस्थियां लेने पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था और अस्थियों का लोटा व पूजा की थाली गायब थी। मृतक महिला के बेटे कमल पाल ने बताया कि लॉकर की चाबी उनके पास होने के बावजूद ताले को चुराकर ले जाया गया। यह शहर में इस तरह की पहली घटना बताई जा रही है।

परिजनों ने हरिद्वार में पंडितों से संपर्क किया तो उन्हें सुझाव मिला कि चांदी की अस्थियां बनाकर गंगा में प्रवाहित की जाए। इस प्रक्रिया के लिए वे हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस को मामले की शिकायत मिली है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई जारी है।