सोलन। शहर के जौणाजी रोड स्थित ठाकुर भवन में एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक 22 वर्षीय पंकज कुमार, पुत्र सुंदर सिंह, निवासी गांव व डाकखाना टटियाना, तहसील कमरउ, जिला सिरमौर, अपने जीजा के साथ कोटलानाला में रहता था। लेकिन फंदे से लटकता हुआ शव उसके दोस्त के किराये के कमरे में मिला। पंकज सोलन में लंबे समय से कैटरिंग का काम कर रहा था।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि शव पंखे से लटका हुआ था। मौके से टूटा हुआ मोबाइल फोन, शराब की बोतल के टुकड़े और रस्सी के हिस्से भी बरामद हुए हैं। शव पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक विशेषज्ञ टीम ने भी जांच की।

जांच में यह भी पता चला कि वह कमरा पंकज के दोस्त कुलदीप सिंह, निवासी सिरमौर, का है। कुलदीप भी पंकज के साथ कैटरिंग का काम करता है। बताया गया कि 6 नवंबर को कुलदीप अपने गांव टटियाना गया था। रात के समय उसे अनुज नामक युवक का फोन आया, जिसमें बताया गया कि पंकज सुसाइड करने वाला है और अब वह किसी से नहीं मिलेगा।

अगले दिन, 7 नवंबर को कुलदीप अपने कमरे में वीरेंद्र शर्मा के साथ पहुंचे तो पंकज का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि सभी संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और मामला बीएनएस की धारा 194 के तहत दर्ज किया गया है।