चंबा जिले की चुराह सीट से तीन बार के विधायक हंसराज अग्रिम जमानत मामले में शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश हुए। युवती द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के बाद विधायक पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत की अवधि 27 नवंबर तक बढ़ा दी। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकीलों ने अपनी दलीलें पेश कीं। विधायक को पहले 22 नवंबर तक अग्रिम जमानत मिली थी, जो अब बढ़ा दी गई है।

पारिवारिक और स्थानीय स्तर पर मामले को लेकर चर्चा जारी है, जबकि न्यायालय ने सुनवाई के दौरान अपना फैसला सुरक्षित रखा और शाम को जमानत बढ़ाने की घोषणा की।

यह मामला नाबालिग युवती के खिलाफ कथित शोषण से संबंधित है और वर्तमान में जांच एजेंसियां सक्रिय रूप से मामले की जांच कर रही हैं।