शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वास्थ्य कारणों से पिछले दो दिनों से सार्वजनिक गतिविधियों से दूर हैं। उनकी अस्वस्थता के चलते शनिवार को निर्धारित सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए।

मुख्यमंत्री वीरवार को भी शिमला स्थित अपने सरकारी आवास ओक ओवर में ही रहे और पूरे दिन आराम कर स्वास्थ्य लाभ लेते रहे। शुक्रवार को उनका बिलासपुर में आयोजित जल तरंग जोश महोत्सव-2025 में शामिल होने का कार्यक्रम था, जिसे अंतिम क्षणों में स्थगित करना पड़ा। इसी तरह मुख्यमंत्री सचिवालय में आमजन से मुलाकात और समस्याएँ सुनने का कार्यक्रम भी नहीं हो सका।

शनिवार को शिमला स्थित समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय के दौरे के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम भी तय था, लेकिन सीएम की तबीयत को देखते हुए इन्हें भी रद्द कर दिया गया है।