हिमाचल प्रदेश में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है। नवंबर के पहले 15 दिनों में प्रदेश में सामान्य से 86% कम बारिश हुई है। सिरमौर में 100%, जबकि मंडी और शिमला में 99% कम बारिश दर्ज की गई। शनिवार को शिमला सहित अन्य हिस्सों में मौसम साफ रहा, लेकिन सुबह और शाम के समय ठंडक बनी रही। कई स्थानों पर रात का न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है। केलांग, कुकुमसेरी और ताबो में तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया।
21 नवंबर तक मौसम रहेगा साफ
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 21 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा। इस दौरान बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। अगले 4–5 दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
न्यूनतम तापमान
शिमला 9.0°C, सुंदरनगर 4.1°C, भुंतर 3.1°C, कल्पा 1.0°C, धर्मशाला 9.8°C, ऊना 8.3°C, नाहन 8.4°C, केलांग -2.9°C, पालमपुर 4.5°C, सोलन 3.0°C, मनाली 2.7°C, कांगड़ा 5.8°C, मंडी 5.7°C, बिलासपुर 8.6°C, हमीरपुर 5.8°C, जुब्बड़हट्टी 9.2°C, कुफरी 7.5°C, कुकुमसेरी -4.1°C, नारकंडा 4.8°C, भरमौर 7.1°C, रिकांगपिओ 3.2°C, सेऊबाग 1.5°C, बरठीं 6.3°C, सराहन 7.9°C, देहरा गोपीपुर 9.0°C, ताबो -6.6°C, बजौरा 5.0°C।
अधिकतम तापमान
शिमला 19.0°C, धर्मशाला 23.0°C, नाहन 25.1°C, ऊना 27.0°C, केलांग 11.4°C, सोलन 23.8°C, मनाली 16.6°C, कांगड़ा 25.1°C, मंडी 23.5°C, बिलासपुर 25.5°C, हमीरपुर 24.6°C, कुफरी 13.5°C, बरठीं 24.5°C, नेरी 24.7°C, बजौरा 25.7°C।
प्रदेश में लगातार शुष्क मौसम और रात के तापमान में गिरावट के चलते जलस्रोत और ठंड से बचाव के उपायों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।