हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के तोष गांव के पास शनिवार सुबह दो वाहन खाई में जा गिरे। सौभाग्यवश, हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार, तोष गांव में दो पर्यटक वाहन पार्क किए हुए थे। पंजाब नंबर की कार चालक द्वारा स्टार्ट की गई थी, लेकिन वह खुद वाहन से बाहर खड़ा था। इसी दौरान कार अपने आप चल पड़ी और सामने पार्क की गई उत्तराखंड नंबर की दूसरी गाड़ी से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन नीचे खाई में जा गिरे।

यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि किसी को चोट नहीं आई है और वाहन मालिकों को सूचना दे दी गई है।