शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को भारत की विश्व चैंपियन टीम की तेज़ गेंदबाज और शिमला की बेटी रेणुका सिंह ठाकुर से मोबाइल पर बात कर उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि रेणुका की घातक गेंदबाजी ने विपक्षी टीम पर लगातार दबाव बनाया, जिसकी बदौलत भारत ने यह महत्वपूर्ण मैच और टूर्नामेंट जीता।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने रेणुका ठाकुर को ₹1 करोड़ का नकद इनाम और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि “आपको बीसीसीआई से पुरस्कार राशि मिलेगी, लेकिन हिमाचल की बेटी होने के नाते राज्य सरकार की ओर से भी ₹1 करोड़ का सम्मान दिया जाएगा। आपने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।”

सुक्खू ने रेणुका को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके हिमाचल लौटने पर राज्य सरकार की ओर से औपचारिक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि वे रेणुका से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर नौकरी से संबंधित औपचारिकताओं पर चर्चा करेंगे।

रेणुका ठाकुर शिमला ज़िले के रोहड़ू क्षेत्र के एक छोटे से गाँव की रहने वाली हैं। तीन वर्ष की उम्र में पिता के निधन के बाद उनकी मां ने तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। आज रेणुका न सिर्फ हिमाचल बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा बन गई हैं।