हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने सितंबर 2025 में आयोजित कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं की स्टेट ओपन स्कूल (SOS) परीक्षाओं के परिणाम मंगलवार को जारी कर दिए हैं। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hnbesc.org पर भी उपलब्ध हैं। इस संबंध में जानकारी बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने दी।
पुनर्मूल्यांकन और रि-चेकिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया
डॉ. शर्मा ने बताया कि जो विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन (कक्षा 10 और 12) या रि-चेकिंग (कक्षा 8, 10 और 12) कराना चाहते हैं, उन्हें 7 जनवरी 2026 या उससे पहले अपने संबंधित SOS अध्ययन केंद्रों के माध्यम से आवेदन करना होगा। पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति विषय 1000 रुपये शुल्क रखा गया है, जबकि रि-चेकिंग के लिए 800 रुपये प्रति विषय निर्धारित हैं।
इसके अलावा, जिन छात्रों का परिणाम री-अपीयर या पास घोषित हुआ है और जो सुधार परीक्षा (1 वर्ष के भीतर) में भाग लेना चाहते हैं, वे मार्च 2026 सत्र के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन 27 दिसंबर 2025 से 12 जनवरी 2026 के बीच अपने अध्ययन केंद्रों के माध्यम से जमा कर सकते हैं। परिणाम से संबंधित प्रश्नों के लिए छात्र सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बोर्ड कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
कक्षा-वार परिणाम और पास प्रतिशत
कक्षा 8वीं: 265 उम्मीदवारों में 174 पास, 64 री-अपीयर, 19 RLE, 8 RLD। कुल पास प्रतिशत 65.66%।
कक्षा 10वीं: 9,428 उम्मीदवारों में 5,985 पास, 46 असफल, 3,018 री-अपीयर, 117 RLE, 80 RLD, 182 PRS, 14 PRC। कुल पास प्रतिशत 63.48%।
कक्षा 12वीं: 9,481 उम्मीदवारों में 6,139 पास, 34 फेल, 2,934 री-अपीयर, 91 RLE, 153 RLD, 122 PRS, 33 PRC, 8 डिसमिस। कुल पास प्रतिशत 64.75%।
बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वे किसी भी समस्या या प्रश्न के लिए अपने संबंधित अध्ययन केंद्र या बोर्ड कार्यालय से संपर्क करें।
यह परिणाम हिमाचल के छात्रों के लिए आगामी परीक्षाओं और सुधार प्रयासों के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगा।