ठियोग में एक ज्वेलरी कारोबारी के साथ करीब 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगों के एक गिरोह ने नकली चांदी के बदले असली सोने के गहने और नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, शाली बाजार स्थित एक ज्वेलर की दुकान पर मंगलवार को एक दंपती चांदी का सामान बेचने पहुंचे। उन्होंने खुद को राजस्थान का निवासी बताते हुए कहा कि उनके पास पुश्तैनी चांदी है, जिसे वे बेटी की शादी के लिए बेचना चाहते हैं। भरोसा जीतने के लिए उन्होंने असली जैसी दिखने वाली धातु का नमूना दिखाया। ज्वेलर हरिंद्र कुमार ने उस पर भरोसा कर लिया।
इसके बाद चार और महिलाएं भी उसी बहाने दुकान पर पहुंचीं। सभी अपने आपको रिश्तेदार बताकर सोना खरीदने और नकद लेन-देन करने लगीं। ज्वेलर ने कुल 26 किलो चांदी के बदले 190 ग्राम सोना, 240 ग्राम चांदी के आभूषण और 25 हजार रुपये नकद दे दिए।
अगले दिन जब व्यापारी ने चांदी की जांच कराई, तो सारा माल नकली निकला। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। बताया जा रहा है कि ठगों ने खुद को गरीब और मजबूर बताकर कारोबारी का भरोसा जीता था।
ठियोग बाजार में इस घटना से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने ठियोग थाने में मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश जारी है। स्थानीय व्यापारियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।