मंडी की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि वह अपने संसदीय दायित्वों के साथ-साथ फिल्मों में काम भी जारी रखेंगी, ताकि अपने निजी खर्च पूरे कर सकें। उन्होंने बताया कि हाल ही में अपनी नई फिल्म सर्कल की डबिंग पूरी की है, जिसमें उनके साथ अभिनेता आर. माधवन नजर आएंगे। यह एक थ्रिलर फिल्म है। इसके अलावा वह एक और फिल्म की तैयारी में हैं, जिसकी शूटिंग अगले वर्ष शुरू होगी।

कंगना ने कहा कि अब संसद सत्रों में भाग लेना और क्षेत्रीय दौरे दोनों ज़रूरी हो गए हैं, इसलिए फिल्मों के लिए समय निकालना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो गया है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा कि उनके शासनकाल में 12 से 13 बार मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराया गया, लेकिन अब भाजपा सरकार के दौरान वही प्रक्रिया होने पर कांग्रेस को आपत्ति हो रही है। उन्होंने कहा, “यह एक नियमित प्रक्रिया है, जिससे पारदर्शिता बढ़ती है। अगर नकली वोटर या घुसपैठियों की पहचान हो रही है, तो इसमें गलत क्या है?”

कांग्रेस द्वारा 1500 करोड़ रुपये की देनदारी के आरोप पर उन्होंने कहा कि “सभी रिकॉर्ड में स्पष्ट है, सीएम सुक्खू किस आधार पर ऐसा कह रहे हैं, यह समझ से परे है।”

बिहार में स्टार प्रचारक की भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल पर कंगना ने कहा कि पार्टी की ओर से अभी ऐसी कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है, लेकिन अगर दी जाती है तो वे जरूर निभाएंगी।

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्होंने कहा कि देश में एकता का संदेश फैलाने के लिए हर जगह यात्राएं निकाली जाएंगी। “इस देश में बांटने वाली ताकतें हमेशा रहीं, लेकिन हमें पटेल जी की तरह जोड़ने वाला दृष्टिकोण अपनाना होगा,” उन्होंने कहा।

बैठक के दौरान उनके साथ सदर विधायक अनिल शर्मा, सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल और बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी मौजूद रहे।