भरमौर के घरेड़ गांव में तीन दिन पहले जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल संजीव कुमार (31) पुत्र केवल चौहान की टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। घटना के आरोपी लक्की कुमार पुत्र महासू और उसकी माता झुणको देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। नूरपुर से आई फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं।
तीन दिन पहले संजीव कुमार का अपने पड़ोसियों के साथ जमीन के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोपियों ने उन्हें डंडों से पीटा, जिससे संजीव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्रारंभिक उपचार के लिए भरमौर अस्पताल ले जाया गया और बाद में चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हालत में सुधार न होने पर उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से बयान लेकर पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी की। संजीव की भाभी अंजलि ने तीन दिन पहले ही आरोपियों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। घायल की मौत के बाद पुलिस ने मामला हत्या में बदलकर आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।