ऊना। जिले के शराब कारोबारी राजीव कुमार राणा को गुरुवार को व्हाट्सएप वॉयस मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने खुद को हैरी बॉक्सर, यानी लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताते हुए कहा कि "अब तेरा नंबर आया है। लुधियाना में मामला निपटा दिया, अब जल्दी से पांच करोड़ रुपये की मांग पूरी कर दे, वरना नुकसान झेलने के लिए तैयार रह।"
इससे पहले मंगलवार को भी एक अनजान नंबर से राजीव राणा को कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने उसी अंदाज में 5 करोड़ रुपये की मांग की और चेतावनी दी कि यदि रकम नहीं दी गई तो उसके लिए खतरा रहेगा। कारोबारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद ही धमकी भरा वॉयस मैसेज व्हाट्सएप पर आया।
दोबारा धमकी मिलने के बाद राजीव राणा के परिवारजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और सुरक्षा की मांग की। परिजनों ने कहा कि पहले भी सुरक्षा की अपील की गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनके बच्चे प्रदेश से बाहर पढ़ाई कर रहे हैं, इसलिए सुरक्षा को लेकर परिवार बेहद चिंतित है।
एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि कॉल करने वाले की पहचान के लिए जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में उसके भाषा के अंदाज से हरियाणा क्षेत्र से संबंधित होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि परिवार को सुरक्षा देने का मामला उच्च अधिकारियों के आदेश पर विचाराधीन है और जैसे ही आदेश मिलेंगे, उचित कदम उठाए जाएंगे।