मंडी (थुनाग)। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मंगलवार सुबह एचआरटीसी बस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। सराची–मंडी रूट पर चल रही निगम की बस (एचपी 65-6125) पर अचानक पहाड़ी से एक पेड़ गिर गया। घटना सुबह करीब 9:15 बजे घटित हुई, जब बस में लगभग 40 यात्री सवार थे।

घटना स्थल चैड़ा खड्ड के पास बताया गया है, जहां अचानक क्याल प्रजाति का एक भारी पेड़ सीधे बस के फ्रंट ग्लास को चीरते हुए अंदर तक घुस गया। आगे की सीट पर बैठे एक युवक को चोटें आई हैं, जबकि चालक चुनी लाल ठाकुर पूरी तरह सुरक्षित बच निकले।

तेज़ आवाज़ के साथ शीशा पूरी तरह टूट गया, जिससे कुछ क्षण के लिए यात्रियों में दहशत फैल गई। कई यात्री डर के मारे सीटों से उठ खड़े हुए और माहौल अफरातफरी भरा हो गया।

चालक चुनी लाल के मुताबिक, बस की स्पीड कम होने और समय रहते ब्रेक लगाने से बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने तुरंत वाहन को नियंत्रित किया, जिससे यात्रियों को गंभीर चोट न पहुंचे।

घटना में बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। अन्य सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।