शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को पुलिस विभाग में सबसे बड़े प्रशासनिक फेरबदल की घोषणा की है। इस दौरान चार पुलिस जिलों के एसपी समेत 77 आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इस बदलाव में कई जिलों की कमान हिमाचल कैडर के एचपीएस अधिकारियों को सौंप दी गई, जबकि आईपीएस अधिकारियों की तैनाती भी कुछ विशेष पदों पर की गई।

प्रमुख नियुक्तियां

  • एचपीएस अधिकारियों:

    • मदन लाल-2 (2006 बैच) → कुल्लू

    • सुशील कुमार (2007 बैच) → किन्नौर

    • विजय कुमार (2007 बैच) → चंबा

    • कुलभूषण वर्मा (2008 बैच) → नुरपूर

    • विनोद कुमार-2 (2007 बैच) → बद्दी (स्थायी)

    • बलवीर सिंह (2007 बैच) → हमीरपुर (सेवानिवृत्त एसपी के बाद)

  • आईपीएस अधिकारियों:

    • अशोक रतन → कांगड़ा (स्थायी)

    • एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी → एडीजीपी जेल

    • आईजी प्रेम कुमार ठाकुर → पुलिस अकादमी शिमला

    • डॉ. डीके चौधरी → डीआईजी साइबर क्राइम धर्मशाला

    • अनुपम शर्मा → डीआईजी साइबर क्राइम शिमला

    • रंजना चौहान → डीआईजी लीव रिजर्व मानवाधिकार आयोग

अन्य प्रमुख पदस्थापना

  • एसपी कानून व्यवस्था शिमला → अभिषेक एस

  • एसपी विजिलेंस धर्मशाला → अतिथि सिंह

  • एसडीपीओ नाहन → गौरवजीत सिंह

  • एएसपी शिमला → मेहर पंवार

  • एसपी पीटीसी डरोह → भूपिंद्र सिंह-1

  • एएसपी मंडी → अभिमन्यु वर्मा

  • कमांडेंट होमगार्ड शिमला → रत्तन सिंह

  • डीएसपी सीआईडी उत्तरी रेंज धर्मशाला → कर्ण सिंह गुलेरिया

इसके अलावा आईआरबी, सीआईडी, विजिलेंस और एएनटीएफ सहित कई अन्य पदों पर भी अधिकारियों की तैनाती की गई है।

सरकार का उद्देश्य

राज्य सरकार का कहना है कि इस फेरबदल का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाना और पुलिस विभाग के संचालन को मजबूत करना है। अधिकारियों के अनुभव और क्षमता के अनुसार जिलों और विशेष पदों पर तैनाती की गई है।