हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटोलीकलां में भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें 19 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इस हादसे में तीन वर्षीय मासूम बच्ची की आग में झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई।
दमकल विभाग ने आग बुझाने का किया प्रयास
झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि, आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
प्रवासी कामगारों का सामान हुआ खाक
इस अग्निकांड में झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों का सारा सामान जलकर राख हो गया। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।