बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत नोहांडा के झनियार गांव में आग लगने से हालात गंभीर हो गए हैं। गाँव में सड़क न होने के कारण आग तेजी से फैल गई और कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीण आग बुझाने में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक लगभग पांच से सात घर पूरी तरह जल चुके हैं। स्थानीय लोग राहत कार्य और बचाव कार्य में जुटे हैं, जबकि प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर बनाए जाने की सूचना है।